बॉलीवुड की फिल्मों का इन दिनों केवल भारत में ही नहीं पूरे विश्व में लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. बॉलीवुड में अक्सर ऐसी फिल्में बनते रहते हैं जो साउथ की फिल्में या हॉलीवुड के कहानी का कॉपी होता है या फिर उनसे प्रेरित होता है. लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं ऐसी पांच हॉलीवुड फिल्मों के बारे में जो बॉलीवुड का है कॉपी.
अ वेडनेसडे और कॉमन मैन
नसरुद्दीन शाह और अनुपम खेर स्टारर फिल्म ‘अ वेडनेसडे’ बेहतरीन फिल्मों में से एक है. साल 2008 में आई इस थ्रिलर फिल्म से प्रेरित होकर श्रीलंका के फिल्म निर्माता चंदन रतन ने हॉलीवुड में 2013 में इसका ऑफिशियल रीमिक्स बनाई.
जब वी मेट और लीप ईयर
इम्तियाज अली की फिल्म जब वी मेट साल 2007 में आए थे जिसमें शाहिद कपूर और करीना कपूर ने बेहतरीन रोल किया था. जब वी मेट बॉलीवुड की ऑल टाइम हिट फिल्मों में से एक है. इसी फिल्म से प्रेरित होकर आनंद ठक्कर ने साग2010 हॉलीवुड में ‘लीप ईयर’ फिल्म बनाई.
डर और फियर
फिल्म Darr बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की यह बेहतरीन फिल्मों में से एक है जिससे निर्माता यश चोपड़ा ने साल 1993 में बनाई थी. 1993 में आई इस फिल्म का कॉपी 1996 में आई हॉलीवुड फिल्म फियर जिसका निर्देशन जेम्स फलो ने किया था.
संगम और पर्ल हारबर
साल 1964 में आई राजकुमार की फिल्म 'Sangam' एक लव ट्रायंगल फिल्म थी जिसमें वैजयंती माला ने भी काम किया था. यह फिल्म बॉलीवुड में सदाबहार फिल्मों में से एक है. जिसे आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. साल 2001 में आई पर्ल हारबर फिल्म संगम की कॉपी थी. इस फिल्म को एकेडमी अवार्ड में चार श्रेणियों में नॉमिनेट भी किया गया था.
विक्की डोनर और डिलीवरी मैन
साल 2012 में आई आयुष्मान खुराना और यामी गौतम की फिल्म विकी डोनर लोगों को काफी पसंद आई थी. यह फिल्म रोमांटिक कॉमेडी फिल्म चाहिए. साल 2013 में आई हॉलीवुड फिल्म डिलीवरी मैन इससे प्रेरित थी. इस फिल्म की कहानी भी विक्की डोनर की बिल्कुल मिलती जुलती है.
दोस्तों, यदि आपको हमारा यह मेहनत पसंद आया तो लाइक करें और दोस्तों में शेयर करना ना भूलें. धन्यवाद
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: