जैसा कि आप सभी को मालूम है कि प्रिंस हैरी और अमेरिकी एक्ट्रेस मेगन मार्कल शादी के बंधन में बंध गए हैं. और हम आपको बता दें कि इस शादी को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिला. इस शादी की पूरी प्रक्रिया ब्रिटेन के विंडसर कैसल में स्थित सेंट चैपल चर्च में हुई. इस शाही शादी में भारत से बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को आमंत्रण मिला था. तो चलिए जानते हैं ऐसे ही 5 दिलचस्प तथ्य और चुनिंदा बातें की जो थी शादी में खास.
4500000 का केक
आपको जानकर हैरानी होगी कि शाही शादी में हरी और मेघन ने जो के काटी है वह 4500000 का था. हम आपको बता दें ब्रिटिश रॉयल फैमिली पिछले 6 महीने से प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल की शादी की तैयारी में जुटी हुई थी.और इस शादी में ईस्ट लंदन से मंगाया गया था यह केक.
दुल्हन की ड्रेस है करीबन 2.5 करोड़
खबरों की माने तो इस शाही शादी में दुल्हन मेघन मार्कल की ड्रेस पर ही 2.5 करोड रुपए खर्च किए गए थे. इसके अलावा यदि खर्च की बात करें तो खाने-पीने पर 2.5 करोड़ तो ड्रिंक्स पर 1.7 करोड़. शाही शादी में शाही म्यूजिक पर करीबन 2.7 करोड़ खर्च किए गए थे.
मुंबई के डब्बे वालों को भी मिला इनविटेशन
यह बेहद चौका देने वाली खबर थी कि भारत से प्रियंका चोपड़ा के अलावा बॉलीवुड के किसी भी अभिनेता को इस शाही शादी का इनविटेशन नहीं मिला. लेकिन मुंबई के डब्बावाले को मिला ऐसा ही शादी में इनविटेशन जोकि बेहद ही चौका देने वाली खबर है.
13 साल पहले इसी चर्च में पिता ने की थी दूसरी शादी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस शाही शादी की सारी रस्में 101 साल पुरानी ब्रिटेन के विंडसर कैसल में स्थित सेंट चैपल चर्च में हुई. और यही साल 2005 में प्रिंस हैरी के पिता प्रिंस चार्ल्स ने कैमिला पार्कर से दूसरी शादी की थी. यानी पूरे 13 साल के बाद बेटे ने भी उसी चर्च में की शादी करके कि अपनी नई जिंदगी की शुरुआत.
गिफ्ट नहीं ले रहे हैं
शायरी और मेघन ने अपनी शादी में किसी भी अतिथि से कितना लेने की बात मीडिया में कही है. इसके बजाय उन्होंने लोगों से चैरिटी को डोनेशन देने की अपील की है. और खबरों की माने तो जिस चैरिटी को डोनेशन के लिए कहा है उनमें से जय ब्रिटेन के हैं.
दोस्तों ऐसी ही चटपटी खबरों के लिए आप हमें फॉलो करें. नीचे दिए गए लाइक बटन को जरूर दबाएं और अपने कमेंट को नीचे लिखें. धन्यवाद
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: