बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार अक्सर ऐसी फिल्मों में काम करते हैं जिसके द्वारा लोगों को सोशल मैसेज मिलती हो. उन्होंने ऐसी कई फिल्मों में काम किया है जिसमें कहीं ना कहीं देशभक्ति की भावना हो या फिर वह समाज के नजरिए को बदलने का मुद्दा रखती हो.
इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म गोल्ड के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं. आज उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म से जुड़ी हुई एक नया पोस्टर शेयर किया है और कैप्शन में एक शानदार मैसेज भी लिखा है. यूं तो फिल्म के पोस्टर पहले भी रिलीज किए जा चुके हैं और लोगों ने इसे काफी सराहा भी है.
अक्षय कुमार के द्वारा इस पोस्ट को ट्विटर पर शेयर करने के साथ-साथ देशभक्ति से भरा ट्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा है कि देश बनता है जब सब देशवासियों की आंखों में एक सपना होता है. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि अक्षय ने ट्वीट में जो बात लिखी है वह फिल्म का डायलॉग है या फिर उनके मन की बातें.
वैसे हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की फिल्म गोल्ड की कहानी भारत के हॉकी प्लेयर दलबीर सिंह की जिंदगी पर आधारित है. दलबीर सिंह ने साल 1948 में लंदन ओलंपिक में हॉकी मैच के अंदर भारत को पहली बार गोल्ड मेडल दिलवाया था.
इस फिल्म में अक्षय कुमार दलबीर सिंह के भूमिका में नजर आएंगे. अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में मोनिका राय, सनी कौशल, कुणाल कपूर और अमित साध जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. खबरों की मानें तो यह फिल्म इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है.
दोस्तों, यदि आपको ऐसी चटपटी खबरों को पढ़ना पसंद है तो हमें फॉलो करें. कमेंट के जरिए हमें बताएं कि आपको अक्षय कुमार की कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है. यदि आपको हमारा यह मेहनत पसंद आया हो तो लाइक जरूर करें. धन्यवाद
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: