Also Read

College Romance Season 4 (2023) Download Hindi Web Series

Download College Romance (2023) Hindi Season 4 Web Series HDRip HD.mp4 | College Romance Season 4 (2023) Hindi web

Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

103,250,994

ये 5 अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड को शादी के बाद त्यागे, परिवार कि ख़ुशी को दिया पूरा ध्यान

यह बेहद आम बात हो गई है की एक्ट्रेस आपने शादी के बाद भी बॉलीवुड की चकाचोंध भरी दुनिया से बाहर नहीं निकलना चाहती हैं. लेकिन ऐसी कई अभिनेत्रियां भी हैं जिन्होंने बॉलीवुड को त्यागे अपने परिवार की खुशी को ज्यादा महत्व दिया. तो चलिए दोस्तों आज उन्हें 5 अभिनेत्रियों के बारे में जानते हैं जिन्होंने बॉलीवुड को किया अलविदा.

<-- ADVERTISEMENT -->








Third party image reference
यह बेहद आम बात हो गई है की एक्ट्रेस आपने शादी के बाद भी बॉलीवुड की चकाचोंध भरी दुनिया से बाहर नहीं निकलना चाहती हैं. लेकिन ऐसी कई अभिनेत्रियां भी हैं जिन्होंने बॉलीवुड को त्यागे अपने परिवार की खुशी को ज्यादा महत्व दिया. तो चलिए दोस्तों आज उन्हें 5 अभिनेत्रियों के बारे में जानते हैं जिन्होंने बॉलीवुड को किया अलविदा.
ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल खन्ना ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दिए हैं. ट्विंकल खन्ना ने बॉलीवुड के सभी खान के साथ हैं काम किए हैं. ट्विंकल खन्ना की अंतिम फिल्म लव के लिए कुछ भी करेगा बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी, और लोगों को भी यह फिल्म काफी पसंद आई थी. ट्विंकल खन्ना ने साल 2001 में अक्षय कुमार के साथ शादी कर ली और उसके बाद बॉलीवुड की दुनिया को कह दिया अलविदा. आज एक सक्सेसफुल इंटीरियर डिजाइनर बन गई हैं.
भाग्यश्री


Third party image reference
भाग्यश्री ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत मैंने प्यार किया’ से किया था. स्क्रीन में भाग्यश्री के साथ है सलमान खान ने भी अहम रोल अदा किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और 90 के दशक में यह फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए थे. भाग्यश्री ने 19 के आयु मैं हिमालय से शादी कर ली.
गायत्री जोशी


Third party image reference
गायत्री जोशी ने बॉलीवुड में ज्यादा फिल्में नहीं बनाई है. लेकिन इनकी सबसे ज्यादा लोगों को पसंद आने वाली फिल्म स्वदेश है जिनमें उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम किया था. गायत्री जोशी ने विकास ओबरॉय के साथ है 2005 में शादी कर ली. विकास ओबेरॉय मैनेजिंग डायरेक्टर है ओबरॉय कंस्ट्रक्शन के.
असिन थोट्टूमकल


Third party image reference
असिन न्यू बॉलीवुड में सबसे ज्यादा नाम कमाया अपनी फिल्म गजनी में जिसमें उन्होंने आमिर खान के साथ एक अहम रोल अदा किया था. असिन 9 जनवरी 2016 में माइक्रोमैक्स के सीईओ राहुल शर्मा के साथ शादी कर ली.असिन अपने शादी के बाद इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए लिखा कि मैं बॉलीवुड में अब काम नहीं करना चाहती हूं.
नम्रता शिरोडकर


Third party image reference
1993 फेमिना मिस इंडिया रह चुकी नम्रता शिरोडकर ने अपने फिल्मी दुनिया की शुरुआत LOC Kargil अस्तित्व और प्राइस जैसी फिल्मों से की थी. नम्रता शिरोडकर की मुलाकात महेश बाबू से फिल्म वामसी के कास्टिंग के दौरान 2000 में हुई. इसके बाद उन्होंने उनके साथ डेट करना शुरू कर दिया और 5 साल के बाद यानी 2005 में उन्होंने उनसे हैदराबाद में शादी कर ली.
दोस्तों बॉलीवुड से जुड़ी हुई ऐसी चटपटी खबरों के लिए हमें फॉलो करें. अपनी भावनाओं को नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें. धन्यवाद.

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

backtobollywood

bollywood

Celebs Gossips

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.